Due to incessant rains in Guwahati, Assam, a situation of waterlogging has arisen in many areas. People faced difficulty in movement due to flooding of roads, with the Indian Meteorological Department predicting heavy rains in many parts of Assam till 15th.
असम के गुवाहाटी में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, के रुक्मिणी गांव में गुरुवार की रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते जलभराव की समस्या शुरू हो गई है. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा, भारतीय मौसम विभाग ने 15 तारीख तक असम के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
#Assam #Guwahati #HeavyRain
assam heavy rainfall, assam imd alert, assam weather update, assam , असम भारी बारिश, असम, Guwahati heavy rain fall, heavy rainfall in guwahati, assam weather, weather alert in assam, orange alert in assam, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़